आज के दौर में युवाओं को काफी मात्रा में नौकरी की तलाश रहती है और हम उनकी इस समस्या से संबंधित एक काम की खबर साक्षा कर रहे हैं, जिसमें आवेदन कर अभ्यर्थी अवसर का लाभ उठा सकते हैं । जी हाँ दोस्तों हम रोजगार से संबंधित विषय पर ही चर्चा कर रहा है जिसका आप सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है, हम मध्य-प्रदेश पाॅवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) द्वारा जारी भर्ती की बात कर रहे हैं जो युवाओं को नौकरी करने का सुअवसर प्रदान कर रहा है। क्या है पूरी खबर, पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।
मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड, श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना, दोंगालिया खण्डवा द्वारा मध्यप्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थिओं के लिए जिन्होनें आई.टी.आई. (एन.सी.वी.टी. / एस.सी.वी. टी.) उत्तीर्ण की हो, को अप्रेंटिस एक्ट 1961 के अंतर्गत फिटर, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक में ट्रेड अप्रेंटिस (एक वर्षीय) शिक्षुता प्रशिक्षण हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित है। श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना, म.प्र.पा.ज.कं.लि. दोंगालिया में ट्रेड अप्रेंटिस (एक वर्षीय) हेतु कुल रिक्तियों की संख्या 44 है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य देखें।
पदों की संख्या (Number of Post) : 44 पद
पात्रता (Eligibility) :
उम्मीदवार एससीवीटी/एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई उत्तीर्ण हों।
आयु-सीमा (Age Limit) :
न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष। आयु-सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें:- BTSC RECRUITMENT 2022 : ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के 1096 पदों पर निकली बंपर भर्ती 12वीं पास करें आवेदन..
चयन प्रक्रिया (Selection Process) :
स्टाइपेंड : अभ्यर्थियों को एक वर्षीय आईटीआई अप्रेंटिस के लिए। 7,700 रुपये प्रतिमाह एवं दो वर्षीय आईटीआई अप्रेंटिस के लिए 8,050 रुपये प्रतिमाह तक देय होगा।
डाउनलोड नोटिफिकेशन पेज : लिंक
Official Website & Notification : Link
आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक बटन पर क्लिक करें और आधिकारिक पेज पर पहुँच कर अपना आवेदन सुनिश्चित करें।
अथवा
आवेदन करने की अन्य प्रक्रिया
आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनो अनिवार्य होगी।
• आनलाईन प्रक्रिया:
01. अप्रेंटिस के लिये आवेदन करने के लिये http://www.apprenticeship.gov.in Establishment मीनू पर Click करें।
02. Establishment सर्च Option पर Click करें एवं अपनी Choice के अनुसार राज्य व जिले का चयन करें Option पर Click करें जिसमें आपको प्रतिष्ठानों की जानकारी प्राप्त होगी।
03. प्रतिष्ठान पर Click करके उस प्रतिष्ठान के ट्रेड व सीट की जानकारी प्राप्त होगी।
04. यदि आप प्रतिष्ठान में Apprenticeship के लिये आवेदन करना चाहते हैं तो Apply Link पर Click करें।
05. खुले हुये पॉपअप पर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन्मतिथि व ई-मेल आई.डी. प्रविष्टि करें एवं कैप्चा ईमेज में दिये गये नम्बर को टाइप करके Apply Button पर Click करें स्कीन पर आपको Applied Successfully का मैसेज प्राप्त होगा।
06. यदि आपकी Application प्रतिष्ठान स्वीकार कर लेता है तो आपके ई-मेल आई.डी. पर एक ऑफर लेटर भेजी जायेगी ऑफर Link पर आप अपना Signature Upload कर ऑफर Accept करें। प्रतिष्ठान द्वारा आपका आवेदन Approve करने पर Contract जनरेट हो जायेगा व आपकी ट्रेनिंग प्रारम्भ हो जायेगी।
• ऑफलाइन प्रक्रिया:
01. आवेदक द्वारा आवेदन निर्धारित प्रपत्र में भरकर स्वयं उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से कार्यालय अधीक्षण अभियंता (प्रशिक्षण), श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना, दोंगालिया खण्डवा (म.प्र.) के पते पर जमा / प्रेषित करना होगा।
आवेदन अंतिम तिथि (Application last dates) : 10 सितम्बर 2022
आवश्यक दस्तावेज (Important Documents) :
ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी के पास मूल दस्तावेज होना आवश्यक है जैसे – आधार कार्ड, आवेदन में उक्त क्लास की मार्कशीट की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज़ फोटो, अभ्यर्थी के हस्ताक्षर और आवेदन शुल्क साथ में हो।
खबरों का तेज व सटीक नोटिफिकेशन पाने के लिए जुड़े हमारे टेलीग्राम चैनल से जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
Join Our Telegram Channel : Click Here