Indian Air Force Recruitment 2022
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए नौकरी पाने का एक शानदार अवसर indian air force ने अपने नोटिफिकेसन मे दिया है आप नीचे दिए गए पूरे विवरण जो पढे अगर आप इस भर्ती के लिए योग्यता रखते है तो नीचे दिए लिंक से फार्म भरे , कृपया ध्यान दे किसी भी प्रकार का फीस आफिसियल वेवसाइट पर ही भरे ,साथ ही दिए गए पदों के बारे मे भी जरूर पढे
भर्ती का नाम : Indian Air Force
पद का नाम : Apprentice Posts
कुल पदों की संख्या : 161
सैलरी :
पात्रता (Eligibility)
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक / इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हो. या सभी लोग इस फार्म को भर सकते है
आयु-सीमा (Age Limit)
सामान्य वर्ग – 14 से 21
ओबीसी – 14 से 23
EWS – 14 से 21
SC/ST – 14 से 26
आवेदन शुल्क (Application Fee) : No Application Fee
आवेदन का प्रकार ( Type of Recruitment)
आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड़ में लिया जाएगा.
आवेदन करने प्रारंभ होने की तिथि :
आवेदन अंतिम तिथि : 15 अगस्त 2022
Official Website : Link
Online Apply : Link
Notification Pdf : Link
आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें और ऑफिशियल पेज पर पहुँच कर अपना आवेदन सुनिश्चित करें.
आवश्यक दस्तावेज : ऑनलाइन आवेदन करते अभ्यर्थी के पास मूल दस्तावेज होना आवश्यक है जैसे – आधार कार्ड, आवेदन में उक्त क्लास की मार्कशीट की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज़ फोटो, अभ्यर्थी के हस्ताक्षर और आवेदन शुल्क साथ में हो.
कैसे भरे फार्म
सबसे पहले ऊपर दिये गये विवरण के पढने के बाद आप योग्यता रखते हैं तो दिये गये लिंक के माध्यम से आफिशियल बेवसाइट पर जाए, उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें फिर आपको लाइन आईडी और पासवर्ड मिलेगा उसके माध्यम से आप पुन आफिशियल बेवसाइट में लाइन करें और सारे तथ्यों को सही सही भरें!