UP LEKHPAL:
UPSSSC यानी की उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा राजस्व लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई ,2022 को कराया जा रहा है। इससे पहले यह परीक्षा 24 जुलाई को होनी थी। लेकिन कुछ कारणों से यह नहीं हो सकी। UPSSSC द्वारा आयोजित होने वाली राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा अबकी बार प्रदेश के 12 जिलों में सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। इस परीक्षा के आयोजन के लिए प्रदेश भर के 12 जिलों में 501 केंद्र बनाए गए हैं।
यूपीएसएसएससी आयोग के परीक्षा नियंत्रक दिनेश मिश्रा ने बताया कि यह परीक्षा प्रदेश के 12 जिलों आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज तथा वाराणसी में आयोजित होगी। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 जुलाई को ही आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए थे। जिन भी अभ्यर्थियों ने अभी भी एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किया है वो आयोग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। बिना आवेदन शुल्क जमा किए बिना अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते। UPSSSC द्वारा आयोजित कराई जा रही इस परीक्षा में कुल 8085 पदों पर कराई जा रही भर्ती के लिए 2.47 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे।