Mp member of parliament, हिंदी में ( संसद के सदस्य )
Mp एमपी के सदस्य देश के विकास और देश के सुदृढ़ करने के हित में निर्णय करते हैं एमपी के सदस्य देश के विकास के लिए नए नियमों का भी निर्णय करते हैं संसद के कुल 552 सदस्य होते हैं
Mp Full form member of parliament यस यस सदस्य संसद भवन में बैठते हैं संसद भवन को पार्लियामेंट के नाम से जाना जाता है यहां पर बैठने वाले सदस्य देश को सुदृढ़ तथा विकास की तरफ अग्रसर करने के लिए आपस में चर्चा करके मजबूत तथा ठोस निर्णय लेते हैं
लोकसभा के सदस्यों की योग्यता
० लोकसभा का व्यक्ति विशेष रूप से प्रभावित होता है
० लोकसभा के सदस्य के रूप में आपकी आयु 25 से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
० उम्मीदवार भारत का नागरिक हो
० व्यक्ति पागल या दिवालिया ना हो
० भारत सरकार या किसी राज्य सरकार के अंतर्गत उम्मीदवार किसी पद पर नहीं हो
० देश के किसी भी हिस्से में मतदाता सूची में उसका नाम होना चाहिए