यूपी राजस्व लेखपाल की 24 जुलाई को होने वाली परीक्षा अब 31 जुलाई को होगा आयोजित आयोग द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देश. आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यह परीक्षा पूर्व में 19 जून से 24 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया था, जिससे परीक्षा शांति पूर्वक कराने में कोई समस्या न उत्पन्न हो किंतु कांवड़ यात्रियों के बढ़ते तादाद को देखते हुए आयोग द्वारा एक बार पुनः यह निर्णय लिया गया है कि अब जो परीक्षा 24 जुलाई को प्रस्तावित थी उसको 31 जुलाई को सख्त कार्यवाही के मद्देनजर नज़र सफलता पूर्वक संपन्न कराया जाना सुनिश्चित है.
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर परीक्षा तिथि में हुआ बदलाव.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि सावन माह के कांवड़ यात्रा को ध्यान में रख कर यह फैसला किया गया है कि 24 जुलाई को होने वाली परीक्षा अब 31 जुलाई को सकुशल सुनिश्चित कराया जाएगा. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का यह भी कहना है कि आयोग द्वारा संचालित परीक्षा के दौरान सभी प्रकार की व्यवस्था बनाए रखने व सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों को सफल मौका प्रदान करने के लिए परीक्षा तिथि में एक बार पुनः बदलाव किया गया है. अब यह परीक्षा 24 जुलाई के बजाय 31 जुलाई 2022 को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाना निश्चित है.
दो बार हो चुका है परीक्षा तिथि में बदलाव.
पूर्व में जारी दिशा निर्देश में यह परीक्षा 19 जून को प्रस्तावित थी फिर 19 जून से 24 जुलाई कर दिया गया और अब अंत में यह परीक्षा 31 जुलाई को प्रस्तावित किया जाएगा जिसमें सभी 8085 पदों पर होने वाली परीक्षा अब 24 जुलाई से एक सप्ताह बाद 31 जुलाई को संभव होना सुनिश्चित है. इस परीक्षा में लगभग 2.47 लाख अभ्यर्थियों के सामिल होने की संभावना है.
यूपी राजस्व लेखपाल भर्ती : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 07 जनवरी 2022 को 8085 पदों पर आवेदन आमंत्रित किया गया था और आवेदन व परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2022 सुनिश्चित था. जिसमें लगभग 2.47 लाख सफल अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन कराया है. संशोधन तिथि 04 फरवरी 2022, कटाॅफ जारी होने की तिथि 05 मई 2022 व मेंस परीक्षा अंतिम तिथि 24 जुलाई 2022 तथा अब परीक्षा तिथि 31 जुलाई 2022 तय है.
क्या था आवेदन शुल्क, आवश्यक पात्रता, आयुसीमा जानिए सब कुछ.
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
आवेदन प्रारंभ : 07.01.2022
आवेदन समाप्त व शुल्क भुगतान तिथि : 28.01.2022
आवेदन संशोधन तिथि : 04.02.2022
कटाॅफ जारी तिथि : 05.05.2022
मेंस अंतिम भुगतान तिथि : 24.07.2022
परीक्षा तिथि : 31.07.2022
आवेदन शुल्क (Application Fee)
General / OBC / EWS : 25/-
SC / ST : 25/-
PH (Dviyang) : 25/-
Fee For Mains Exam
General / OBC / EWS : 200/-
SC / ST : 80/-
PH (Dviyang) : 80/-
लेखपाल परीक्षा हेतु आवश्यक पात्रता
अभ्यर्थियों को पेट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा भारत सरकार द्वारा संचालित किसी भी परीक्षा बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए.
आयुसीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयुसीमा : 18 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा :40 वर्ष
UPSSSC बोर्ड ऑफ रेवेन्यू लेखपाल भर्ती 01/2022 नियम के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट.
जाति वर्ग अनुसार भर्ती प्रक्रिया (Category Wise Vacancy Details) .
पदनाम (Post name) : राजस्व लेखपाल
General – 3271
EWS – 798
OBC – 2174
SC – 1690
ST – 152
Total – 8085
इस प्रकार कुल 8085 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गए थे जिसकी परीक्षा 24 जुलाई को प्रस्तावित थी किंतु अब कांवड़ यात्रा के भारी संख्या बल को परीक्षा सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर परीक्षा 31 जुलाई 2022 को होना सुनिश्चित है.