दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे पी ओ का फुल फॉर्म क्या होता है आजकल के युवा ज्यादा से ज्यादा बैंक में जॉब चाहते हैं और हमारे बैंक का प्रचलन में बहुत ज्यादा है आजकल कि युवा ज्यादा से ज्यादा चाहती हैं कि वह बैंक में जॉब करें किसी अच्छे पोस्ट पर जाएं अगर आप भी चाहते हैं कि आप बैंक में काम करें और एक अच्छी पोस्ट मिले आपको आपके लिए यह पोस्ट काफी लाभदायक होगा क्योंकि आज हमको यह बताएंगे कि पी ओ का फुल फॉर्म क्या होता है और पीओके कार्य क्या होते हैं po की सैलरी क्या होती है
Po full form po का फुल फॉर्म क्या होता है
Po full form _probationary officer प्रोबेशनरी ऑफिसर या परिवीक्षाधीन अधिकारी
Po Full from _probationary officer प्रोबेशनरी ऑफिसर या परिविक्षाधीन अधिकारी मूल रूप से बैंक में स्केल 1 का असिस्टेंट मैनेजर होता है po ग्रेड 1स्केल का जूनियर होता है इसलिए उसे स्केल 1 ऑफिसर कहा जाता है
Po के कार्य
पीयू के पद पर नियुक्त होने के बाद यानी डेट को probstich period करना पड़ता है जिसके दौरान कैंडिडेट को एकाउंटिंग ,फाइनेंसियल ,मार्केटिंग ,बिलिंग आदि ब बैंकिंग से संबंधित ट्रेनिंग दी जाती है ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पियो की असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नियुक्ति कर दिया जाता है जहां पर कार्य में उसको कैश मैनेजमेंट, ग्राहकों के दैनिक लेनदेन ,चेक पास करना, ड्राफ्ट जारी करना यह कार्य करना होता है
Po की जिम्मेदारी क्या होती है
Po की जिम्मेदारी होती है कि वह ग्राहक की समस्या का समाधान करते हुए बैंक के बिजनेस को आगे बढ़ाएं
Po का चयन कैसी होता है
Po की भर्ती की क्रिया तीन चरणों में होती है पहले दो राउंड में लिखित परीक्षा होती है फिर प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा शामिल है तीसरे राउंड में इंटरव्यू होता है पहले के दो राउंड के बाद चुने गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसके बाद तीनों राउंड में सफल हुए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी होती है
P पीयू की पोस्ट के लिए minimum age 20 years और maximum age 30 years होती है जिसमें ओबीसी को 3 साल की छूट मिलती है sc/st को 8 साल की छूट मिलती है pwd को 10 साल की छूट मिलती है और ex service man को 5 साल की
Po की सैलरी कितनी होती हैं
सभी बैंक में पीयू की सैलरी अलग-अलग होती है अगर बेसिक की बात करें तो ₹23700 प्रतिमा है इसके साथ महंगाई भत्ता , बीसेस भक्ता ,एच ए के साथ सीसीए के साथ चिकित्सा भत्ता भी मिलता है इस प्रकार कुल मिलाकर 38700 से 42000 तक होती है
Po की जॉब के लिए आपका ग्रेजुएशन पूरा होना बहुत जरूरी है और ग्रेजुएशन में पास होना भी जरूरी है
साथ ही आपको कंप्यूटर का पूरा knowledge भी होना बहुत जरूरी है क्योंकि इसमें कंप्यूटर पर से ही काम किया जाता है तो आपको कंप्यूटर की पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी हैं