बीसीसीआई full from _ Board of control for cricket in India (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया ) हिन्दी में _ भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड
BCCI Full from आज हम इस पोस्ट जानेंगे की bcci का फुल फार्म क्या होता है और इसे हिन्दी में क्या कहते है
दोस्तों अगर आप क्रिकेट देखते है और पसंद करते है तो ये पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है आज हम आपको बीसीसीआई का फुल फार्म और उसका महत्त्व बताएंगे हम आपको बीसीसीआई की पूरी जानकारी देने की कोसिस करेगें आशय है की आपको यह पसंद आए और अपके लिए मददगार साबित हो
BCCI एक ऐसी संस्था है जो देश में क्रिकेट से संबंधित खेले जाने वाले सभी क्रिकेट मैच का आयोजन करते हैं जैसे कि आपको नाम से ही पता चल रहा होगा कि यह एक ऐसी संस्था है जो पूर्ण रूप से नियंत्रित करने का कार्य करती है बीसीसीआई के पास अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले अंपायर, खिलाड़ी व अधिकारियों के चुनाव करने का अधिकार प्राप्त है इनको आयोजित करती है और विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी भी देती है ट्रोफी देने का उद्देश्य है ताकि खिलाड़ियों की रूचि हमेशा खेल में बनी रहे। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ICC Indian cricket council से जुड़ा हुआ है
BCCI के अध्यक्ष का चुनाव स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया जाता है
BCCI के First president और secrerety
BCCI के पहले अध्यक्ष R.E grent gaven और पहले सचिव Anthony D mello थे और वर्तमान के अध्यक्ष (2022) sourav ganguly है बीसीसीआई को दिसंबर 1928 में कोलकाता क्रिकेट बोर्ड को बदलने और मुंबई में मुख्यालय बनाने के लिए बनाया गया था आज के समय में बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है
बीसीसीआई के अंतर्गत आने वाले क्रिकेट जॉन
* central zone ( केंद्रीय क्षेत्र )
* East zone ( पूर्वी क्षेत्र )
* North zone ( उत्तरी क्षेत्र )
South zone ( दक्षिण क्षेत्र )
West zone ( पश्चिम क्षेत्र )
BCCI नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर क्रिकेट की भागीदारी सुनिश्चित करता है
बीसीसीआई के द्वारा किए वाले टूर्नामेंट
BCCI corporate trophy
Duleep trohy
Deodhar trophy
Ironi trophy
Indian premier league
Nkp salve challenge trophy
Ranji trophy
Syed mushtaa Ali trophy
Vijay hazara trophy