CUET PG, CUCET POSTGRADUATE : सीयूईटी के द्वारा ही होगा पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश, यूजीसी ये स्नातक के लिए पहले ही CUET-UG के द्वारा प्रवेश परीक्षा करा रहा है जिसका आवेदन अंतिम दिनों में है पर परास्नातक प्रवेश को लेकर कोई स्पष्ट सुचना नहीं था लेकिन आज यूजीसी के चेयरमैन ने एक ट्वीट करके बताया की परास्नातक प्रवेश परीक्षा भी एनटीए के माध्यम से प्रवेश परीक्षा कराने की बात कही,
लिंक अभी कुछ देर मे ऐक्टिव हो जाएगा , जिसका लिंक नीचे दिया गया है