CUCET 2022 : आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय(DELHI UNIVERSITY) के सेंट स्टीफेंस कॉलेज(ST. STEPHEN COLLEGE) के कुलपति योगेश सिंह को यह आश्वासन देते हुए पत्र लिखकर कहा कि वह सभी कैटेगरी के छात्रों के कॉलेज में दाखिले के लिए INTERVIEW कराने को लेकर अपने फैसले पर पूर्ण विचार नहीं करेंगे।
आपको बता दें कि कॉलेज के प्रिंसिपल जॉन वर्गीज ने ताजा जारी आधिकारिक बयान में यह विश्वास दिलाते हुए कहा कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के CUET का आयोजन और जन आदेश का पालन करेगी।
सिर्फ 85% रहेगा CUET का वेटेज
आपको बता दें कि कॉलेज के प्रिंसिपल जॉन वर्गीज ने ताजा जारी आधिकारिक बयान में यह विश्वास दिलाते हुए कहा कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के CUET का आयोजन और जन आदेश का पालन करेगी और CUET स्कोर को 85% वेटेज दी जाएगी वहीं इंटरव्यू को 15% वेटेज दिया जाएगा.
सभी श्रेणी के छात्रों के लिए आयोजित किए जाएंगे इंटरव्यू
प्रिंसिपल वर्गीज के अनुसार इंटरव्यू अभी सभी श्रेणी के छात्रों के लिए आयोजित किए जाएंगे जिनका चयन CUET द्वारा होगा लेकिन कॉलेज द्वारा CUET स्कोर को 85% वेटेज दी जाएगी वहीं इंटरव्यू को 15% वेटेज दिया जाएगा.
सबसे पहले सुचना कैसे पायें ,
CUET MOCK TEST 5
Top 10 Universities Name