CUET / CUCET 2022 : भारत के तमाम central universities में इस बार cuet exam जिसे cucet exam भी कहते हैं , के माध्यम से प्रवेश होने वाले हैं।चूँकि इतने बड़े स्तर पर ऐसा पहली बार हो रहा है इसलिए छात्र-छात्राओं के मन मे cuet exam pattern के बारे में संशय बना रहता है।इसके प्रश्नों के बारे में संशय बना रहता है।
(1) भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ ?
(A)आंध्रप्रदेश ✓ (B)पंजाब
(C) राजस्थान (D)जम्मू कश्मीर
(2) मगही किस भाषा की उपबोली है ?
(A)राजस्थानी ✓ (B)पश्चिमी हिन्दी
(C)पूर्वी हिन्दी (D)बिहारी
( 3 ) निम्न मे से कौन सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है ?
(A)सिंधी (B)उडिया (C)गुजराती (D) मराठी ✓
(4) दक्षिणी भारत मे हिन्दी प्रचार सभा का मुख्यालय कहॉ पर स्थित है ?
(A)मैसूर (B)चेन्नई ✓ (C)बंगलोर (D) हैदराबाद
(5) महेन्द्र का सन्धि विच्छेद क्या है ?
(A)महो+इन्द्र (B)महा+इन्द्र✓
(C)महे+इन्द्र (D)इनमें से कोई नहीं
(6) निम्न मे से कौन सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है ?
(A)सिंधी (B)उडिया (C)गुजराती (D)मराठी ✓
(7) क वर्ग का उच्चारण-स्थान है ?
(A) मूर्धा (B) दन्त (C) ओष्ठ (D) कण्ठ ✓
(8) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?
(A)इच्छुक✓ (B) प्यास (C)पशु (D)सन्तोष
(9) कौन सा शब्द संस्कृत से तद्भव बनाया गया है ?
(A)बच्चा✓ (B)वच्छ (C) (A) और (B) दोनों
(10) दक्षिणी भारत मे हिन्दी प्रचार सभा का मुख्यालय कहॉ पर स्थित है ?
(A)मैसूर (B)चेन्नई✓ (C)बंगलोर (D) हैदराबाद
(11) इनमें से कौन विधेय-विशेषण है ?
(A) मेरा लड़का आलसी है।
(B)सतीश सुंदर लड़का है।✓
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(12) हिन्दी भाषा का जन्म कहाँ हुआ है ?
(A) उत्तरभारत✓ (B)आंध्रप्रदेश
(C)जम्मू कश्मीर (D) इनमें से कोई नहीं
(13) इनमें से किस शब्द में लिंगप्रत्यय-संबंधी अशुद्धियाँ है?
(A)अनाथा (B)गायिका
(C)गोपी (D)नारि ✓
(14) इनमें से अल्पविराम कौन सा है ?
(A)वह रोज आता है✓ (B)यह हाथी है।
(C)धीरे-धीरे (D)इनमें से कोई नहीं
(15) संज्ञा के कितने भेद है ?
(A)दस (B)पाँच✓
(C)सात (D)आठ
(16) खटमल शब्द है ?
(A)पुंलिंग✓ (B)स्त्रीलिंग
(C)उभयलिंग (D)इनमें से कोई नहीं
(17)श्याम सोता है यह कौन सी क्रिया है ?
(A)अकर्मक क्रिया✓ (B)सकर्मक क्रिया
(C)(A) और (B) दोनों (D)इनमें से कोई नहीं
(18) इनमें से कौन सी शब्द देशज है ?
(A)चिड़ियाँ✓ (B)कीमत
(C)(A) और (B) दोनों (D)इनमें से कोई नहीं
(19) इनमें से हवा का पर्यायवाची कौन है ?
(A)धीर (B)तनुज (C) बयार (D)नाराच ✓
(20) ‘मक्खियाँ मारना’ मुहावरे का अर्थ बताइए ?
(A)इन्तजार करना (B)लाभ के बदले हानि
(C) बेकार बैठे रहना✓ (D)साहसिक कार्य
(21) इनमें से कौन-सी युग्म शब्द गलत है ?
(A)नगर- शहर (B)नशा- मद
(C)नारी- स्त्री (D)निसान- चिह्न ✓
(23 ) इनमें से अर्थ के अनेकार्थक शब्द क्या है ?
(A)कारण, मतलब, धन (B) सत्य, जल, धर्म
(C) सूर्य, प्रिय, सहयोगी (D)रहित, दीन, उद्देश्य
CUET MOCK TEST 5
Top 10 Universities Name