E sharm card के अंतर्गत आवेदन करने वाले युवाओं के खाते में पैसे आने लगे हैं।आवेदक अपने बैंक खाते की स्थिति देखकर यह पता लगा सकते हैं कि उनके खाते में पैसे आये या नहीं। e sharam card के तहत नवंबर दिसम्बर में बहुत सारे युवाओं ने आवेदन किया था। e sharam card के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य भारत के मजदूरों की जानकारी लेना था।परन्तु इसमें बहुत युवाओं ने भी आवेदन कर दिया था।हालांकि इससे कोई समस्या नहीं होने वाली है। e sharm card में आवेदन करने वालों के खाते में पैसे भेजे जा रहे हैं।अभी हाल ही में तमाम आवेदकों के खाते में e sharm card की राशि भेज दी गयी है।सभी आवेदक अपने बैंक खाते के ताजा स्थिति को देखते हुए इसका पता कर सकते हैं। बाँकी बचे हुए आवेदकों को पैसे भेजने की प्रक्रिया चल रही है। इसमें थोड़ा समय लग रहा है परन्तु जल्द ही उन सभी लोगों के खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया था।
E Sharam Card : ई-श्रम कार्ड के तहत आने लगे हैं पैसे , कहीं आपका रिजेक्ट तो नहीं !
E sharam card के अंतर्गत छात्रों , महिलाओं , श्रमिकों , कृषकों आदि के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी मुहैया करायी जाती है तथा इसके अंतर्गत ही इन लोगों को सरकारी लाभ दिया जाता है।चूंकि भारत में अधिकतर लोग या तो कृषक हैं या तो श्रमिक।इसलिए उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचना यह सरकार का दायित्व भी है।इसके लिए सरकार ने सभी मजदूरों एवम कृषकों को जोड़ने के लिए e sharam card yojana लांच की है जिससे इन्हें आसानी से सरकारी अनुदान मिल सके।