उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद धीरे धीरे mobile phone laptop yojana में तेजी आ रही है । उत्तरप्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से शशक्त बनाने हेतु उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ( yogi sarkar ) युवाओं को मोबाइल एवं लैपटॉप दे रही है।
ज्ञातव्य हो कि इसके पहले चरण में 1 लाख छात्र-छात्राओं को smartphone laptop yojna का लाभ मिला था।जहाँ 60 हज़ार छात्रों को smartphone दिए गए थे वहीं 40 हज़ार छात्रों को टैबलेट दिए गए थे।परन्तु पहले चरण के बाद ही विधानसभा चुनाव आ जाने के कारण mobile phone tablet yojana के वितरण पर रोक लगा दिया गया है।परन्तु अब जब विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद सरकार भी बन गयी है तो एक बार फिर से यह काम पटरी पर दौड़ता नजर आ रहा है।इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर यह निर्देश दिया कि mobile phone tablet yojana के वितरण की तैयारियां तेज की जाय।उन्होंने जिलाधिकारियों को भी इस योजना में वितरण करवाने के लिए निर्देश दिए हैं।