Big Breaking : बुलडोजर पर सवार होंगे अभिषेक द्विवेदी , सूत्रों के हवाले से है खबर !
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जाने-माने छात्र नेता अभिषेक द्विवेदी का बुलडोजर पर सवार होने की सूचना है। सूत्रों के मुताबिक अभिषेक द्विवेदी “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद” छात्र संगठन जॉइन कर सकते हैं।इससे पहले वह NSUI के सदस्य थे पूर्व में वह nsui के अध्यक्ष भी रहे थे।परन्तु बीते कुछ दिन पहले उन्होंने NSUI से इस्तीफा दे दिया था। अपने राजनीतिक सफर को लेकर जल्द ही अभिषेक द्विवेदी कुछ बड़ा फैसला लेने वाले हैं
उनके पास है छात्रों का जनसमर्थन
छात्रों के विभिन्न मांगों को लेकर अभिषेक द्विवेदी हमेशा आगे रहते हैं।उनके राजनीतिक करियर में कोई भी ऐसी लड़ाई नहीं है जिसमें उन्होंने हार मानी है।अभी हाल ही में उन्होंने छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन कराने के लिए आंदोलन किया था जिसके लिए उन्हें जेल भी हुई थी।वाबजूद इसके आंदोलन सफल रहा एवं छात्रों की मांग मान ली गयी।यही कारण है कि उनके पास छात्रों का अपार जनसमर्थन है।
बहरहाल अभी उन्होंने कोई भी छात्र संगठन जॉइन नहीं किया है लेकिन सूत्रों की मानें तो वह ABVP जॉइन कर सकते हैं।ऐसी भी खबरें हैं कि ABVP जॉइन करने से उनका कद और ऊंचा होगा।