Central University Common Entrance Test ( CUCET) या Common University Entrance Test ( CUET) के माध्यम से 45 केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश होगा, साथ CUET 2022 देने वाले बच्चों के लिए 12 वीं के अंक का कोई महत्व नहीं रहेगा अर्थात सभी बच्चे CUET के लिए आवेदन कर सकते हैं
CUCET / CUET CUT OFF का हो सकता है बड़ा प्रभाव
भारत के प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालय में होगा CUCET
CUCET PAPER PATTERN ( CUET PAPER PATTERN)
6 डोमेन चुन सकते है छात्र
चार वर्षीय स्नातक डिग्री प्रोग्राम के आधार पर सीयूईटी में 27 डोमेन रखे गए हैं। छात्रों को इन में से एक या अधिकतम छह डोमेन यानी सब्जेक्ट की च्वॉइस रखने का विकल्प मिलेगा। कुछ डोमेन एंथ्रोपोलॉजी, अकाउंटिंग, बुक-कीपिंग आदि हैं। कुछ यूनिवर्सिटी ऐसी भी हैं जो डोमेन-स्पेसिफिक सिलेबस में प्रवेश के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के रूप में सामान्य परीक्षा भी आयोजित करती हैं।
हिंदी, अंग्रेजी सहित 13 भारतीय भाषा में होगी परीक्षा
सीयूईटी में परीक्षा का माध्यम हिंदी, अंग्रेजी सहित 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। छात्र इन 13 भाषाओं में से कोई भी चुन सकते हैं। इसमें मराठी, गुजराती, तमिल, तेलगू, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, असमी, बांग्ला, उड़िया, असमी, हिंदी समेत अंग्रेजी शामिल हैं। सीयूईटी में अनिवार्य परीक्षा इन्हीं भारतीय भाषाओं में से किसी एक में देनी होगी।