Allahabad university hostel form
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने परास्नातक के छात्रों के लिए होस्टल आवंटन कर दिया है। जिन छात्रों को होस्टल मिलेंगे उसका लिस्ट भी जारी कर दिया गया है।
ज्ञातव्य हो कि परास्नातक के छात्रों के लिये होस्टल के लिए आवेदन अक्टूबर नवंबर में ही आवेदन मांगे थे। कोरोना के कारण देरी हुई 2020-21 के छात्रों को अब जाकर होस्टल मिले हैं।
मालूम हो कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने 271 परास्नातक छात्रों को होस्टल आवंटन किया है।जिसमें 60 छात्रों को डायमंड जुबली , 59 बच्चों को सर गंगनाथ झा ,25 बच्चों को सर सुंदरलाल वहीं 127 बच्चों को ताराचंद होस्टल आवंटन किया गया है।
वहीं अभी स्नातक के छात्रों को होस्टल आवंटन होना बाँकी है , कुछ दिन पहले तक ही स्नातक के छात्रों से भी आवेदन मांगे गए थे।खबरें आ रही है कि इस महीने के अंत तक उन्हें भी होस्टल आवंटित कर दिया जाएगा।