इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा आंदोलन : इ विवि में आफलाइन परीक्षा के विरोध में छात्रों ने बडा़ आंदोलन कर रहे हैं कई छात्रों को जेल भी जाना पड़ा है और करीब 150 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज हुआ है ।
इस बीच इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है की वे अपनी लड़ाई जमीन और डिजिटल दोनों जगह पर लड़ रहे हैं
छात्रों का कहना है उन्होंने ने आनलाइन परीक्षा के लिए कई बार ट्विटर पर मांग रखा पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों ये इन सब पर बिलकुल भी ध्यान नही है
चांसलर ने किया छात्रों को ब्लॉक
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है की इ विवि के चांसलर (कुलाधिपति) आशीष चौहान ने उनको ट्विटर से इसलिए ब्लॉक कर दिया क्योंकि छात्रों ने आनलाइन परीक्षा के लिए चांसलर को टैग करके ट्विटर पर ट्वीट कियें थे!
कई छात्र और डिजिटल पटल ने किया त्याग पत्र की मांग.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने ट्वीट के माध्यम से ही इ विवि चांसलर आशीष चौहान से अपने पद से त्याग पत्र देने की बात कही,
इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्र अगर अपनी आनलाइन परीक्षा के लिए कुलाधिपति महोदय को टैग करता है तो महोदय ब्लॉक कर देतें है , अगर इ विवि के छात्रों की समस्या से कुलाधिपति महोदय को इतना ही परेशानी है तो अपने पद से त्याग पत्र देना चाहिए! @UoA_Official @ashishchauhan pic.twitter.com/5SYOVpBv5V
— Allahabad University Youth Union (@AuYouthUnion) March 8, 2022
छात्रों का कहना है की जब हमारी समस्या सुनने से चांसलर महोदय को परेशानी हो रही तो अपने पद से त्याग पत्र दें देना चाहिए!
श्रीमान हमको नहीं लगता की आपको छात्रों के समस्या सुनने से परेशान होनी चाहिए, @ashishchauhan pic.twitter.com/PuxZKbmLG0
— Sudhir Singh (@Singh4abp) March 8, 2022