भारत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। आज दो ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर करायी जाएगी।दरअसल भारत में बनाई गई “स्वदेशी ट्रैन कवच” की आज ट्रायल किया जाएगा।दावा यह किया जा रहा है कि चाहे कितनी भी विपरीत परिस्थितियाँ क्यों न हो यह कवच ट्रेनों की टक्कर किसी भी तरीके से नहीं होने देगा।
भारत मे बनाये गए “स्वदेशी ट्रैन कवच” के ट्रायल में खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ट्रैन में मौजूद होंगे।वहीं दुसरी तरफ के ट्रैन में रेलवे के मुख्य अधिकारी मौजूद होंगे।
रेल मंत्रालय इस विषय पर वर्षों से शोध करता आ रहा था जिसके बाद यह तकनीक विकसित की गई है।यह ट्रायल हैदराबाद और सिकंदराबाद के बीच किया जाएगा।
रेलवे के अफसरों ने कहा कि यह तकनीक इतनी सटीक है कि दो ट्रेनें पूरी रफ्तार में आ जाये तो भी टक्कर नहीं होगी।साथ ही साथ पांच किलोमीटर के दायरे में सभी ट्रेनें खुद-ब-खुद रुक जाएगी।यदि पीछे से भी कोई ट्रैन आ रही है तो यह कवच उसे भी बचा लेगा।