आज आंदोलन के 15वें दिन पर विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा वॉइस चांसलर की गुमशुदगी की रिपोर्ट कर्नलगंज थाने में दर्ज कराई गई साथ ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को पत्र लिखा गया जिसमें कहा गया कि छात्र-छात्राओं के मामले को संज्ञान में लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय कुलपति महोदया को निर्णय देने के लिए निर्देशित करें।
वही छात्रों के द्वारा थाली-ताली,गैलन,तस्ला बजाकर विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति महोदया तक बात पहुंचाने के लिए प्रदर्शन किया गया । छात्र अपनी मांगों को लेकर इलाहाबाद विश्विद्यालय में 15 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं परन्तु अभीतक इसका नतीजा नहीं निकल पाया है और यही कारण है कि छात्रों ने कर्नलगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। छात्र नेता अभिषेक द्विवेदी ने कहा की – “अगर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन यह सोचता है कि यह जो चाहता है वह होगा तो यह उनकी भूल है। छात्रों के अधिकार की लडाई अब और तेज होगी!”
इस दौरान अभिषेक द्विवेदी,सत्यम कुशवाहा,आदर्श भदौरिया, अमन शुक्ला,विकास नायक,अनुराग कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे!