इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पिछले दिनों से जिस तरीके से महाआंदोलन चल रहा है,यह विश्विद्यालय इतिहास का सबसे बड़ा आंदोलन उभर कर सामने आ रहा है जहां इस आंदोलन को करीब 90% छात्रों का समर्थन मिल रहा है।इस आंदोलन में छात्राएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।
छात्र ऑनलाइन परीक्षा को लेकर अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं।छात्रों की मांग ऑनलाइन परीक्षा की है।इसे देखते ही विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा कुलपति महोदय के आज्ञा से एक कमेटी गठित की गई थी।कमेटी को छात्रों के विचारों को सुनना था।इसके बाद उन्हें निर्णय देना था।परन्तु कमेटी छात्रों का पक्ष सुन लेने के वाबजूद निर्णय देने में संकोच कर रही है।जिससे छात्र-छात्राओं का गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच गया है।ऑनलाइन परीक्षा को लेकर करीब 3 दिन तक अनशन पर बैठे अभिषेक द्विवेदी ने कहा कि हमारी मांगे जबतक नहीं मानी जायेगी छात्र-छात्राएं अपनी कक्षा का बहिष्कार करेंगे।तमाम ऑफिस पर ताला भी जड़ा जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि छात्र पिछले 10 दिनों से अपनी मांगों को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कैम्पस में डटे हुए हैं बाबजूद इसके छात्रों की मांग नहीं सुनी जा रही है।छात्रों की मांग तथा विश्विद्यालय प्रशासन के छात्रों के प्रति रवैया को देखते हुए दिशा छात्र संगठन ने भी क्लास बन्द का आह्वान किया है।