University of Allahabad
Hostel Application Form
(UG, Law and Professional Courses)
Session 2020-21
काफी लंबे समय के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने होस्टल प्रवेश के किये आवेदन मांगे हैं।पिछले 2 सालों से कोरोना के वजह से होस्टल प्रवेश की प्रक्रिया बन्द थी।अब कोरोना खत्म हो रहा है तथा साथ ही साथ सभी शिक्षण संस्थान खुल भी रहे हैं । इसलिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय भी हॉस्टलों में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए हैं।इस विषय पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस में अध्ययनरत BA, BSC BIO, BSC MATHS , BSC HOME SCIENCE, BFA, BPA , LLB, BALLB और IPS कोर्सेज के छात्र-छात्राएँ जिनका प्रवेश 2020 में हुआ था।वही सिर्फ आवेदन कर सकते है।
क्या है प्रक्रिया
आवेदकों को पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के होस्टल वाले पेज पर जाना होगा।उसके उपरांत आपसे एनरोलमेंट नम्बर मांगा जाएगा ,उसके बाद आप अपना जन्मतिथि डालकर आगे बढ़ेंगे।उसके बाद आपसे डाटा मांगा जायेग।
Please click on following link to apply for the hostel admission
नीचे लिंक दबाये
Allahabad University Hostel Name
Allahabad University Hostel Fees
15000 /year + monthly mess charge
Allahabad University Hostel allotment process
प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हास्टल आवंटन होता है
Allahabad University Hostel Cut off
विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कोई कट आफ जारी नहीं किया जाता है मेरिट लिस्ट निकाला जाता है जिसपर उन छात्रों के नाम होता है जिनको हास्टल आवंटन हूआ है
Allahabad University hostel facility
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हास्टल में लाईब्रेरी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रिडींग हाल, वाईफाई, अच्छे पौष्टिकता वाले भोजन और वो सब कुछ होता है जो एक केंद्रीय विश्वविद्यालय हास्टल में होना चाहिए!
Allahabad University Hostel Form
इलाहाबाद विश्वविद्यालय का हास्टल फार्म प्रत्येक वर्ष निकाला जाता है!