बैंक ऑफ महाराष्ट्रा में नौकरी करने का सुनहरा अवसर I
BOM RECRUITMENT: यदि आप बीओएम यानी बैंक ऑफ महाराष्ट्रा में नौकरी करने की सोच रहे हैं तो हो जाईये तैयार क्योंकि संस्था ने इतने पदों पर जारी किया है अपना नोटिफिकेशन I नोटिफिकेशन जुडी महत्वपूर्ण तथ्यों को हम आपसे साझा कर रहे हैं जिसे आप पढ़ करके और आवेदन कर परीक्षा क्वालीफाई कर एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं, किंतु आवेदन करने से पहले इन महत्वपूर्ण तथ्यों को पढ़ना न भूलें I
सार (Reference)
बैंक ऑफ महाराष्ट्रा ने कुल 500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है! जिसमें बीओएम सामान्य अधिकारी चरण II के लिए 400 पदों और सामान्य अधिकारी चरण III के लिए 100 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी किया हैI इसके अंतर्गत 05 फरवरी से 22 फरवरी 2022 के कुल 500 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैंI
विस्तार (Details)
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 05/02/2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 22/02/2022
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि: 22/02/2022
परीक्षा तिथि: 12/03/2022
प्रवेश पत्र (Admit card) : परीक्षा से पहले जारी किया जाएगा I
यह भी पढ़ें:- NAINITAL BANK RECRUITMENT 2022
आवेदन शुल्क (Application Fee)
सामान्य(General) : ₹1180/-
ओबीसी(OBC) : ₹1180/-
ईडब्ल्यूएस(EWS) : ₹1180/-
एससी(SC) / एसटी(ST) : ₹118/-
सभी श्रेणी महिला(All Women Category) : ₹0/- पीएच(PH) : ₹0/-
भुगतान का प्रकार (Types of Payments)
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करें।
आयुसीमा (Age Eligibility)
न्यूनतम आयु: 25 वर्ष।
अधिकतम आयु: 35 वर्ष। स्केल II पद के लिए
अधिकतम आयु: 38 वर्ष स्केल III पद के लिए
बैंक ऑफ महाराष्ट्र रिक्ति विवरण कुल: 500 पद
पोस्ट नाम (Post Name)
1. स्केल II . में सामान्य अधिकारी
400 पोस्ट
2. स्केल III में सामान्य अधिकारी हेतु
100 पोस्ट
कुल पोस्ट : 400+100= 500 पोस्ट
बीओएम सामान्य अधिकारी पात्रता
(BOM General Officers Eligibility)
1. 03 वर्ष के अनुभव के साथ सभी सेमेस्टर / वर्ष के न्यूनतम 60% कुल अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री।
एससी / एसटी / ओबीसी / पीएच के लिए: 55% अंक।
2. 05 वर्ष के अनुभव के साथ सभी सेमेस्टर / वर्ष के न्यूनतम 60% कुल अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री।
एससी / एसटी / ओबीसी / पीएच के लिए: 55% अंक
बैंक ऑफ महाराष्ट्र परीक्षा केन्द्रों का विवरण
लखनऊ, पटना, रायपुर, दिल्ली एनसीआर, रांची, भोपाल, चंडीगढ़, पणजी, अहमदाबाद, सूरत, गांधीनगर, बेंगलुरु, त्रिवंतपुरम, औरंगाबाद, मुंबई, नागपुर, पुणे, भुवनेश्वर, जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता।
आवेदन कैसे करें (How to apply)
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सरकारी रिजल्ट पर विजिट करें अथवा ऑफिशयल बेबसाइट के माध्यम से आवेदन करें जिसका लिंक नीचे साझा किया गया है I
Official Website Link Click here
और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन पेज को डाउनलोड करें और अच्छे से पढ़ें !
यह भी पढ़ें:- SSC CHSL 10+2 RECRUITMENT 2022