एनटीपीसी सीबीटी-2 फेज की परीक्षा को टाल दिया गया है!
RRR NTPC EXAM: रेलवे बोर्ड द्वारा एनटीपीसी सीबीटी-2 फेज की परीक्षा को टाल दिया गया है, प्रतियोगी छात्रों के बवाल के बाद रेलवे बोर्ड का फैसला, बोर्ड ने कहा कैंप में सुनी जाएगी शिकायत, सभी को मिलेगा अपने शिकायत करने का अवसर !
आरआरबी एनटीपीसी के चेयरमैन ‘आरए जमाली’ ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 28 जनवरी से 16 फरवरी तक रेलवे देश के हर मंडल में कैंप लगाएगा! जिसके द्वारा हर रोज इस कैम्प में 11 से 4 बजे तक एनटीपीसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हर छात्रों की सुनवाई होगी! और कैम्प में सीधे जाकर अभ्यर्थी आसानी से अपनी शिकायत कर सकते हैं तथा अपनी समस्याओं को उनके समक्ष प्रस्तुत कर उचित समाधान के प्रावधान के हकदार भी हो सकते हैं! रेलवे बोर्ड ने कहा कि छात्र संयम से काम लें और रेलवे उनकी ही संपत्ति है उन्हीं लोगों में से लोगों को आगे चलकर इसमें अपने दायित्व का कार्यवाहन करना है I