कोरोना के चलते पुनः 28 जनवरी तक बंद हुआ इलाहाबाद विश्वविद्यालय I
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से सूचना जारी की गई है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण में तेजी से वृद्धि हो रही है जिसके चलते यह अधिसूचना जारी किया गया है कि आगामी 28 जनवरी तक विश्वविद्यालय बंद रहेगा! पहले के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कोविड ब्रेक के कारण ही विश्वविद्यालय 21 जनवरी तक बंद किया गया था तथा 22 व 23 को शनिवार व रविवार साप्ताहिक अवकाश के कारण 24 जनवरी को खुलने की उम्मीद थी किंतु कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के कारण सूचना में बदलाव हुए हैं तथा अब इसे 28 जनवरी तक बंद रखा गया है, 29 व 30 को क्रमशः शनिवार व रविवार है अतः विश्व विद्यालय 31 जनवरी 2022 को खुलने की आशा हैI
इस पर है विशेष छूट
अधिसूचना संख्या 05/R/19/2022 व 05/R/28/2022 के अनुसार पहले से निर्धारित सभी नियम व कानून वर्तमान में यथावत् रहेंगे किंतु वित्तीय विभाग, रजिस्टर व परीक्षा नियंत्रक कार्यालय आवश्यकता अनुसार नियमित खुल सकेंगेI
यह कार्य किया जा सकेगा संपन्न I
गणतंत्र दिवस के लिए निर्धारित सूक्ष्म कार्यक्रम अपने आवश्यकता अनुसार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किए जा सकेंगे पूर्ण I