Locknow :- यूपी में भी कोविड-19 के नये बैरिएंट ओमिक्रोन के केशों में भी लगातार वृद्धि हो रही है! जिसकी चिंता सरकारी कर्मचारी रोजगार करने वाले युवाओं, बड़े एवं बुजुर्गों को भी सता रहा है! यहाँ तक की छात्र- छात्राओं को भी भय लगने लगा है, कि कहीं हम इसके शिकार तो नहीं होने वाले!
यूपी में कोविड-19 के नये बैरिएंट पर क्या है माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की राय, आइये जानते हैं इसके बारे में!
यूपी में कोविड-19 एवं ओमिक्रोन के केश का लोगों पर कैसा पड़ रहा प्रभाव?
COVID-19 and Omicron cases in UP: यूपी सीएम मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कोविड-19 के नये बैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते केश को मद्देनजर कोविड-19 के प्रबंधन हेतु गठित उच्चस्तरीय टीम-09 की बैठक में निर्देश दिए कि प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ ही कार्य कराएं एवं 50 प्रतिशत से अधिक कर्मिक किसी भी दफ़्तर में न आएं और न ही आने की अनुमति दी जाए! मास्क लगाएं व दो गज की दूरी बनाए रखें!
दो गज दूरी मास्क है जरूरी नियम का पालन करते रहें, खुद भी रहे सुरक्षित दूसरों को भी रखें! घर पर रहे सुरक्षित रहें!
Read More