up laptop yojna :उत्तरप्रदेश में योगी सरकार युवाओं को मोबाइल फ़ोन – टैबलेट वितरित कर रही है। पहले चरण में करीब 1 लाख छात्रों को इस योजना का लाभ मिला है। कुछ संस्थाओं द्वारा अपने विद्यार्थियों का डाटा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है,जबकि कुछ शिक्षण संस्थान इस कार्य मे जुटा हुआ है।
छात्र जान पाएंगे कि उसे इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं
हालांकि उत्तरप्रदेश के बहुत सारे छात्र अभी भी असमंजस में हैं कि उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं।अब उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के लिए जारी की गई वेबसाइट के माध्यम से छात्र अपना रोल न०/एनरोलमेंट न० डालकर मोबाइल-टैबलेट योजना में अपना नाम खोज सकते हैं।
ऐसे करें चेक
छात्र सबसे पहले https://digishakti.up.gov.in/student-corner.html इस वेबसाइट पर जाएंगे।
वहां आपको स्तिथि जांचने के लिए पूछा जाएगा।इसके बाद आप अपने कॉलेज एवं विश्विद्यालय सेलेक्ट करेंगे।इसके बाद आप अपना रोल न०/एनरोलमेंट न० दर्ज कर मोबाइल फोन – टैबलेट योजना की स्तिथि जांच पाएंगे।हालांकि यह व्यवस्था सभी छात्रों के लिए है परन्तु जिस संस्थान के अधिकारी छात्रों का डेटा एकत्रित कर वेबसाइट पर अपलोड करेंगे उन्हीं छात्रों को इस योजना में अपना नाम दिखाई पड़ेगा।
Mujhe laptop milega ya nhi
Sir, My name is Utkarsh saroj, I am student in university of Allahabad , This years is my B.A 2nd year I request to you , for reading necessory of laptop , I will highly obliged to you.
Jaroor milega Utkarsh bhai